ताजा समाचार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। खंड नारायणगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राध्यापक बलजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान बनाया। छात्रा प्रतिभा ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दीपांशी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर व प्रिया 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। शेष सभी विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य नैना शील ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्राध्यापक बलजीत सिंह ने इस सफलता का श्रेय बच्चों व शिक्षकों की मेहनत को दिया।

Back to top button