हरियाणा

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने की 16 प्रत्याशियों की सूची जारी, देखिए कब आएगी दूसरी लिस्ट

सत्यखबर रोहतक (देवेंद्र शर्मा) – लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। उन्होंने कहा कि अगली सूची 2 अक्टूबर को जारी की जाएगी। साथ ही सूची जारी करते वक्त सैनी बोले कि हर वर्ग को ध्यान में रखकर ही प्रत्याशियों का चुनाव किया गया है और जो पार्टी की नीतियों में आस्था रखता है, उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में दूसरी पार्टियों की तरह करोड़ों रुपए में टिकटें नहीं बिकती हैं।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

नवरात्र की शुरुआत होते ही राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। जहां देर शाम तक भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट आने की उम्मीद है, वहीं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने आज नवरात्र के पहले दिन 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। रोहतक में पहुंचे पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने सूची जारी करते हुए कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन किया है और उनके प्रत्याशी जनहित के काम करने वाले व पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है।

सैनी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्य दल केवल मालदार लोगों को ही टिकट देते हैं। जो टिकटें करोड़ों रुपए में खरीदी जाती हैं। लेकिन उन्होंने ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो समाज हित के काम करने वाले हैं। सैनी ने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे लेकिन कहां से अभी तक इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button