पार्टी को छोड़कर गए दगाबाजो को किसी भी हाल में नहीं लिया जाएगा वापिस – ओपी चौटाला
सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – ओम प्रकाश चौटाला आज सिरसा में कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे यहाँ उन्होंने कहा की जिस तरह का माहौल है उससे एक बात तो साफ़ है की हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की बनेगी, वही चौटाला ने कहा की पार्टी को छोड़कर गए दगाबाजो को किसी भी हाल में वापिस नहीं लिया जायेगा। मेरे पास ऐसे लोगो की सिफारिश न लेकर आये।
सिरसा के इनेलो कार्यालय में जिला के इनेलो कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने कहा की सीधे तौर पर कहा की दगाबाजो की पार्टी में अब कोई जगह नहीं है, ये लोग सत्ता के लोभ में छोड़कर चले गए थे। अब दूसरे दलों में उनकी फजीहत हो रही है, चौटाला ने कहा की मुझे सुनने में आ रहा है की उन लोगो को अब वहां टिकट भी नहीं मिलेगी। वो लोग अब वापिस आने की कोशिश करेंगे। लकिन मैं आप सब लोगो को एक बात कहता हु मेरी पास ऐसे लोगो की सिफारिश लेकर न आये। जो चले गए अब उन्हें हम वापिस नहीं लेंगे।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया की इस बार इनेलो की प्रदेश में सरकार बनेगी। चौटाला ने कहा की आज भाजपा और कांग्रेस से लोग परेशान है.इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला ने एक बार फिर मनोहर लाल खटटर पर विवादित बयान दिया। ओ पी चौटाला ने कहा की हमारे आवारा पशुओ को खटटर कहते है।