हरियाणा

लोकसभा चुनाव में भाजपा व सहयोगी दलों की करारी हार होनी तय : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के गांव लाहा, फिरोजपुर, चेची माजरा, संगरानी, राउ माजरा, नबीपुर व डैहर में जनसभाएं कर लोकसभा अम्बाला से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वरूण मुलाना के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रामकिशन गुज्जर व उनके भाई बिरेन्द्र सिंह गुज्जर व अन्य कांग्रेस नेताओं का सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि झूठ व जुमलेबाजी पर राजनीति कर रही भाजपा ने देश को महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है। प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं लेकिन सरकार ने नियमित भर्ती नहीं की। गुज्जर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा व सहयोगी दलों की करारी हार होनी तय है। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वरूण मुलाना के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को नियमित सरकारी नौकरी दी जायेगी, किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा, फसलों के उचित दाम दिये जायेंगे, बुढापा पेंशन 6 हजार रुपये प्रति माह दी जायेगी व 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जायेगी तथा निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लॉट पर दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

 

Vivah Shagun Yojana
Vivah Shagun Yojana: बेटियों के माता पिता अब हो जाए खुश, अब हरियाणा सरकार शादी पर देगी इतने रुपए

Back to top button