हरियाणा

लोगों द्वारा दिए गए प्यार को रखेंगे अमानत के रूप में- रामनिवास सुरजाखेड़ा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा वाल्मीकि मतदान के बाद मंगलवार को सालासर धाम में मत्था टेक कर अपने विधानसभा क्षेत्र लौट आये हैं। बुधवार को घर आकर उन्हें अपनी जीत पर आश्वस्त होते हुए जश्न की तैयारियां शुरू करवा दी हैं। इसके लिए हल्का अध्यक्ष मिया सिंह सिहाग समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करके लड्डू बनवाने के ऑर्डर दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना में विजयश्री मिलने के बाद खुली जीप में आईटीआई से मुख्य बाजार होते हुए भावी विधायक जनता का अभिवादन करते हुए नाचते-गाते कार्यकर्ताओं के साथ हिसार रोड़ स्थित उनके निवास पहुंचेगे, जहां वे वहां आए हुए लोगों का धन्यवाद करेंगे। सभी आगन्तुकों का लड्डूओं से मुंह मीठा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे नरवाना की जनता के आभारी हैं कि जनता ने उसे इस योग्य समझा। जिसका बदला वे विधायक के रूप में सेवा करके चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता दुष्यंत चौटाला में आस्था जताते हुए उसे जो जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। लोगों द्वारा दिए गए समर्थन व आशीर्वाद को वे जिंदगी भर याद रखेंगे और उन द्वारा दिए गए प्यार को अपने पास अमानत के रूप में रखेंगे। विधायक बनने के बाद गतिविधियों बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान जो भी आदेश देगी, वे उस का पूरी तरह पालन करेंगे।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button