हरियाणा

विकास की अनदेखी के विरोध में भाजपा नेता ने शुरू की पदयात्रा

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा सफीदों विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी के विरोध में भाजपा नेता नरेंद्र मुआना ने मंगलवार को सफीदों से चण्डीगढ़ नंगे पैर पदयात्रा शुरू कर दी। मंगलवार सुबह नरेंद्र मुआना अपने समर्थकों के साथ नगर के नहर पूल पर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत क्षेत्र विकास सहयोग आन्दोलन पद यात्रा का आगाज किया। पदयात्रा शुरू करने से पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मुआना ने कहा कि उनकी यह पदयात्रा सरकार के विरोध में नहीं बल्कि सरकार के सहयोग के लिए निकाली जा रही है।

पदयात्रा के माध्यम से सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सफीदों के नेताओं द्वारा किए जा रहे विकास के ढोंग से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफीदों हलका आज भी विकास से अछूता है और यहां पर जितने विकास कार्यों की आवश्यकता थी, उतने हो नहीं पाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रांट देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी लेकिन स्थानीय भाजपा नेतागण सफीदों हलके का विकास करवाने में असफल रहे और वे विकास को लेकर झूठे ढिंढोरे पीट रहे हैं। हलके में चारों ओर नजर दौडाएं तो विकास कार्य कहीं दूर-दूर तक भी नजर नहीं आते।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

इस हलके में ना तो बेहतर सडक़े हैं, ना ही बेहतर पीने का पानी है और ना ही आम जरूत की सुविधाएं लोगों का उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति पर कार्य कर रही है लेकिन स्थानीय नेता मुख्यमंत्री के इरादों के उलट चल रहे है, जिसके कारण सरकार की योजनाओं को यहां पलीता लग रहा है। इन्ही सब बातों को देखते हुए उन्होंने विकास सहयोग आंदोलन छेड़ा है। इस आंदोलन के तहत वे नंगे पैर पदयात्रा करते हुए 28 जुलाई को चण्डीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यहां पर जरूरी विकास कार्य करवाने को लेकर एक ज्ञापन सौपेंगे।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button