हरियाणा

विधानसभा चुनाव-2024 दक्षिण व पश्चिम पुलिस जोन क्षेत्र में BSF की टुकड़ियों के साथ की गई डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम के दक्षिण व पश्चिम पुलिस जोनों के एरिया में पुलिस व BSF की टुकड़ियों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।
इस डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व BSF की टुकड़ियों द्वारा पुलिस जोन दक्षिण में थाना शहर सोहना के क्षेत्र में गांव बालूदा, जखोपुर, खेईका, लाखुवास, मोहम्मदपुर गुर्जर, सांप की नगली, सोहना की ढाणी व सोहना मार्केट के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।
वहीं पश्चिम में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज पुलिस लाईन गुरुग्राम से जेल चौक, भूतेश्वर मंदिर, खांडसा रोड मंडी, हिमगिरी चौक, बसईफ्लाईओवर, द्वारका एक्सप्रेस, राजेंद्रा पार्क दौलताबाद फ्लाईओवर, प्रकाश पुरी चौक, सैक्टर-5 भगत सिंह चौक, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक, पालम विहार सैक्टर-22, ओल्ड दिल्ली रोड, कटारिया चौक से पुलिस लाइन एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।
इसमें एसीपी अभिलक्ष जोशी, सोहना तथा एसीपी जितेंद्र, ओल्ड, गुरुग्राम की अगुवाई में किए गए। इस एरिया डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में संबंधित थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व BSF के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Back to top button