हरियाणा

विभागों के निजीकरण को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा- खटकड़

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय में दिया जा रहा धरना 20वें दिन भी जारी रहा, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कर्मचारियों को ठोस आश्वासन नहीं मिला है। धरने की अध्यक्षता प्रधान कृष्ण खटकड़ ने की। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखकर उनको बेहतर सुविधाएं देने की बात कर रही है, वहीं कर्मचारियों को अपनी लंबित मांगे मनवाने के लिए धरने-प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वो विभागों के निजीकरण पर जोर दे रही है, जिसे कर्मचारी वर्ग कतई सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक कच्चे कर्मचारियों को बकाया एरियर, एनपीएस पेंशन बंद करके पुरानी पेंशन बहाली, समान काम समान वेतन मान नहीं दिया जाता तब तक यह आन्दोलन चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button