हरियाणा

वेदांता इंटरनैशनल स्कूल के आशीष ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित 12वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में गांव कालौदा खुर्द के वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी आशीष बूरा ने भाग लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल निदेशक प्रदीप नैन ने बताया कि आशीष बूरा ने अपने भार वर्ग 53 किलोग्राम में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन मामूली अंतर से हार गया और उसे तीसरे स्थान पर संतोष कर कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि हरी-जीत तो खेल में लगे रहते हैं, लेकिन सबसे बड़ी जीत तो खेलों में भाग लेने से है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को यह नहीं सोचना चाहिए कि सामने वाला खिलाड़ी बेहतर है, बल्कि खिलाड़ी को अपना बेहतरीन खेल दिखाना चाहिए। प्राचार्या वीना डारा ने खिलाड़ी आशीष बूरा तथा प्रशिक्षक योगेश श्योकंद को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ी और प्रशिक्षक की मेहनत की जीत है। उन्होंने अन्य खिलाडिय़ों को भी आशीष से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button