शिक्षक का करें सम्मान – रेखा भारद्वाज
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जहां आज समाज का हर वर्ग अपने स्वार्थ में सिमटा हुआ है, वहीं एक शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा चाहता है कि हर स्त्री-पुरुष पढ़ा लिखा हो, जीवन में सफलता प्राप्त करके आगे बढऩे का काम करे। यह बात यूनिक कंप्यूटर सेंटर की संचालिका रेखा भारद्वाज ने एक शिक्षक का महत्व बताते हुए कही। रेखा भारद्वाज ने कहा कि यदि देश व समाज तथा सरकार द्वारा शिक्षक का सम्मान किया जाता है तो समझो, समस्त समाज का सम्मान होता है, क्योंकि शिक्षक ही एक बच्चे को शुरू से आखिर तक जीवन जीने योग्य बनाता है। वह शिक्षक ही है जो सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे को सार्थक करता प्रतीत होता है, क्योंकि बेटियां जब पढ़ेंगी, तभी तो आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति पढ़ जाता है, तो ना केवल वह स्वयं का, बल्कि परिवार, मानव समाज व पूरे देश का विकास करता है। उन्होंने कहा, आइए, शिक्षक वर्ग का सम्मान करें और देश को विकास के पथ पर ले जाएं।