हरियाणा
शिक्षा भारती मॉडल स्कूल की नियति ने शैक्षणिक प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शिक्षा भारती शिक्षण संस्था द्वारा संस्था के सभी स्कूलों में एक शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना की छात्रा नियति ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के हौंसलों मेें वृद्धि होती है और उनमें आगे बढऩे की ललक पैदा होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवश्य करना चाहिए, ताकि सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। संस्था के खेल निदेशक विरेन्द्र बिढ़ान व सह संस्थापक प्रवीण कुमार ने छात्रा नियति को एजुकेशनल टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।