राष्‍ट्रीय

शिव-शिशु स्कूल में बच्चों ने की माता-पिता की परिक्रमा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर प्रेमनगaर स्थित शिव-शिशु स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के माता-पिता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सबसे पहले विद्यार्थियों को मातृ-पितृ पूजन दिवस के बारे मेंं विस्तार से बताया गया। स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के त्यौहारों व पर्वों को तो अपना रही है, लेकिन अपने देश के पर्वों को भूलती जा रही है। जिस कारण बच्चों का भविष्य पतन की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे तो याद है, लेकिन मातृ-पितृ पूजन दिवस के बारे में पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें मां-बाप के दिये संस्कारोंं को भूलना नहीं चाहिए, बल्कि उनके दिखाये रास्ते पर चलना चाहिए। मां-बाप के पैरों मेें ही स्वर्ग है, वह अन्य कहीं जगह नहीं है। तत्पश्चात सभी बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन किया और उसके बाद उनकी परिक्रमा की। माता-पिता ने भी अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button