राष्ट्रीय
संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह 17 फरवरी को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 642वां प्रकाश उत्सव समारोह 17 फरवरी को डॉ अम्बेडकर भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस सम्बंध में अम्बेडकर सभा के प्रधान वीरभान मढाढ़ व श्री रैदास तख्त हरियाणा के प्रधान डॉ प्रीतम मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकाश उत्सव सामाजिक समरसता के रूप में मनाने का कार्यक्रम किया गया है, जिसमें समाज के प्रमुख सन्त, नेता, अभिनेता, चिंतक, समाज सुधारक तथा बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान सन्त रविदास जी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने इस समारोह में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पहुंचने की अपील की।