राष्‍ट्रीय

संदीप नैन धमतान बनाए गए आईएसओ के प्रदेश प्रभारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

गांव धमतान निवासी संदीप नैन को इनैलो की छात्र इकाई इंडियन नैशनल लोकदल स्टूडैंट आर्गेनाइजेशन का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर इनैलो कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। आईएसओ के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर संदीप नैन ने इनैलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला, नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित इंडियन नैशनल लोकदल स्टूडैंट आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वो इस पर खरा उतरेंगे और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन से जोड़कर उनके हितों की लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि संदीप नैन पहले इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। लेकिन बाद मेें उन्होंने जेजेपी की अलग पार्टी बनने पर इनसो छोड़ दी थी।

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

Back to top button