राष्‍ट्रीय

ओलंपियाड फाउंडेशन साइंस प्रतियोगिता में आर्य स्कूल के छात्रों ने जीते 8 पदक

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा गत नवंबर माह में साइंस की एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालय के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लेते हुए चार स्वर्ण पदक, दो रजत व दो कांस्य पदक हासिल किए। जिनका विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने बताया कि मेहनत के बल पर ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वो हर प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लेें, ताकि वो शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें। प्राचार्य ने छात्रों की उपलब्धि का श्रेय छात्रों के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन करने वाले प्राध्यापकों बृजेश बंसल, अमित सिंगला, रवि शर्मा व नितिन गर्ग को दिया।

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

Back to top button