सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के सफीदों-गोहाना मार्ग पर हाट-कारखाना गांवों के बीच एक सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के बहादुरपुर गांव के दो युवक बीत गई रात करीब 9 बजे मोटरसाईकिल पर सवार होकर मौरखी गांव से अपनी बुआ के लडक़े को लेने के लिए जा रहे थे कि हाट-कारखाना गांवों के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ गई।
इस घटना में गांव बहादुरपुर का विकास (17) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा युवक गुरूदेव घायल हो गया। दोनों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने विकास को मृत्त घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विकास का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। मृत्तक युवक विकास 11वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार दोपहर को विकास का बहादुरपुर गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।