हरियाणा

सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर सुमन बेदी को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने ब्लॉक प्रधान राजाराम की अध्यक्षता में महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी को हरियल रैस्ट हाऊस में मांग पत्र सौंपा। सफाई कर्मचारियों ने सुमन बेदी के सामने ये मांगे रखी कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पक्के कर्मचारियों का पीएफ समय पर खाते में डालना, कर्मचारियों को 100 गज के प्लाट दिए जाए, कर्मचारियों को हर महीने की 1 तारीख से 7 तारीख तक वेतन दिया जाए, पंजाब के समान वेतन दिया जाए। जिला प्रधान जगदीश ने बताया कि नगर परिषद में कोई साधन नहीं है। एक ट्रैक्टर व गाड़ी है जो अक्सर खराब रहते हैं, जिसके कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कूड़ा उठाने के लिए वाहनों को इंतजाम करवाया जाये। कच्चे कर्मचारियों का पीएफ 2014 से अब तक खाते में डाला जाए। आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की लंंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा करवाया जायेगा और कर्मचारियों के हितों मेें ही काम किया जा रहा है। इस मौके पर सलाहकार राजेश, विरेन्द्र, विनोद, भूपेन्द्र, सुबा, संजय, राजिन्द्र, सुखदेव, कृष्ण, सावित्री देवी, विनोद व सत्यवान फायरमैन आदि मौजूद रहे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button