हरियाणा

सफीदों में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर मंदिरों में खूब चहल-पहल रही तथा श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर नगर के सभी मंदिरों को जमकर सजाया गया था। लगभग हर मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग कर रहा था। मंदिरों में राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं के जीवन चरित्र से जुडी झांकियां प्रदर्शित की गई थी। नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर, हाट रोड स्थित श्री सांई कृपा मंदिर, गीता मंदिर, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय, विश्वकर्मा मंदिर व हनुमान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया।

EPFO खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन

दिनभर व्रत से रहकर श्रद्धालुओं ने मंदिरों का भ्रमण किया और रात को श्रीकृष्ण के जन्म के उपरांत चंद्रमा को अर्घ देकर अपने व्रत को खोला। नगर के अनेक मंदिरों में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया तथा कई स्थानों पर कृष्ण-राधा के स्वरूप धरे कलाकारों ने अपनी नृत्य कला के माध्यम से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

Haryana Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

Back to top button