हरियाणा

सफीदों में सवारियों से भरा कैंटर पलटा, एक दर्जन महिलाएं घायल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – असन्ध मार्ग पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के पास बैलेंस बिगड़ने से एक कैंटर पलट गया और इस कैंटर में बैठी लगभग एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई ।सभी घायल महिलाएं खेड़ा खेमावती गांव की है । घायल महिलाओं को इलाज के लिए सफीदों के सामान्य अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लोहे के नट बोल्ट से भरा हुआ एक कैंटर सफीदों से असंध जा रहा था।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

जिसमें खेड़ा खेमावती गांव की लगभग एक दर्जन महिलाएं बैठ गई ।यह महिलाएं खेतों से चारा लेने के लिए निकली थी। डेरा सच्चा सौदा गुरुद्वारा के पास जाकर अचानक कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में कैंटर में बैठी सभी महिलाएं घायल हो गई ।मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button