राष्ट्रीय
सम्मान समारोह में नरवाना हल्के से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
23 मार्च को बरवाला की अनाज मंडी में मनाए जा रहे शहीदी दिवस सम्मान समारोह में नरवाना हल्के से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह बात जेजेपी अनुजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.ॅ प्रीतम मेहरा ने एक बयान में कही। प्रीतम मेहरा ने कहा कि आज जो हम सुख की सांस ले रहे हैं, वह सब शहीदों की बदौलत ही है। हमारे शहीद इस देश की धरोहर है। हमें इस बहुमूल्य धरोहर का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान के लिए हमें सब राजनीति भेदभाव भुलाकर एकमत से उनको सम्मान देना चाहिए। यदि हम ऐसा कर पाते हैं, तो सही मायनों में ये उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।