हरियाणा

धरौदी माइनर में पानी लाने को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे बात – भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव धरौदी में धरौदी माइनर संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना 39वें दिन में प्रवेश कर गया। जैसे-जैसे धरना आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे खापों व विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिलता जा रहा है। जिससे लगता है कि धरनास्थल पर बैठे 11 गांव के ग्रामीणों के हक को दिलवाकर रहेंगे। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गांव धरौदी में धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में धरौदी माइनर का मामला सुलझाने का काम किया था। लेकिन भाखड़ा नहर से धरौदी माइनर के बीच फट्टा क्यों नहीं हटाया, इस बात की वे चर्चा नहीं करना चाहते। लेकिन वे फट्टा उठाने के लिए 11 गांवों के ग्रामीणों को समर्थन देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पानी न मिलने से तकलीफ तो हो रही है, लेकिन वे इसका समाधान अवश्य करवायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से इस मसले पर अवश्य बात करेंगे। अगर वहां से बात नहीं बनती तो, कांगे्रस पार्टी व उनका समर्थन ग्रामीणों के साथ है। उन्होंने कहा कि 11 गांवों की धरती को भाखड़ा नहर के पानी से प्यासा नहीं रहने देंगे और धरौदी माइनर का मामला विधानसभा सत्र में अवश्य उठाया जायेगा। धरौदी माइनर में मौके पर मौजूद -बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, रघबीर नैन, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, संजीव कल्याण, कर्मबीर सैणी, दरवेश पुनियां, मनदीप दनौदा, कपूर सिंह, रंगीराम धमतान आदि मौजूद थे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

आमरण अनशन पर बैठेंगे ये ग्रामीण
राज्यमंत्री कृष्ण बेदी द्वारा सोमवार तक धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत कर अधिकारियों के माध्यम से बताने की बात कही थी। लेकिन अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई संदेश न आने पर 11 गांवों के ग्रामीणों ने फैसला लिया कि अगर सोमवार तक धरौदी माइनर का मामला हल हो जाता है, तो ठीक है, अन्यथा मंगलवार को आमरण अनशन पर गांव दनौदा से सत्यवान नैन, डॉ. बलराज दनौदा, अंकुश, रणधीर, महेंद्र, राममेहर, बिट्टू, सतबीर कर्मगढ़, सुरजा फरैण कलां, विकास शर्मा, राममेहर खानपुर, ज्ञान शर्मा हमीरगढ़ आदि बैठेंगे। उन्होंने कहा कि अब वे आमरण अनशन से उठने वाले नहीं है, जब तक धरौदी माइनर में पानी नहीं पहुंच जाता।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button