राष्‍ट्रीय

सवाना सीड्स के नए किस्म के बीज से कम पानी, कम समय में सवा गुणा होगी फसल प्राप्त

सत्यखबर, पिहोवा (पुनित सांगर) – कस्बा इस्माईलाबाद में आज सवाना सीड्स की ओर से किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को धान की फसल रोपाई न करके जीरो टिलेज मशीन से सीधे बिजाई कर उत्तम फसल प्राप्त करने की तकनीक से अवगत कराया। सवाना सीड्स के प्रबंध निदेशक अजय राणा ने बताया कि कम्पनी ने किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के बीज विकसित किए हैं, जिससे किसानों को सवा गुणा फसल प्राप्त होगी तथा ये फसलें पहले की अपेक्षा कम पानी लेंगी, जिससे पानी बचत होगी। नए किस्म के बीज से फसल तैयार होने में कम समय लेगी, जिससे भूमि को अगली फसल के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button