हरियाणा
सांप के काटने से युवक की मौत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव हाट में खेत में काम करते समय सांप द्वारा काटे जाने पर युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। ए.एस.आई. चंद्र ने बताया कि उसके पिता शीशपाल ने कहा कि अंकित सुबह खेत में काम करने के लिए गया था। जिसे अचानक सांप ने काट लिया है। जैसे ही उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया उसने दम तोड़ दिया। आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।