हरियाणा

साक्षात्कार के सलीकों की दी जानकारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

यूनिक कंप्यूटर सेंटर में युवा जॉब के लिए किस तरह से अपना परिचय दें और अपना बेहतरीन रिज्यूम तैयार करें, आदि बातों का ज्ञान कराया गया। क्योंकि जॉब के लिए जितना आवश्यक अपना परिचय है, उससे कहीं ज्यादा आपकी फाइल में लगाया गया रिज्यूम है। सेंटर संचालक पवन भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक बच्चा अपने प्रमाण-पत्रों की फाइल को अच्छे से तैयार करे। उन्होंने बताया कि जब आप अपना रिज्यूम या सीवी तैयार करें तो यह ध्यान रखना चाहिए कि जो कोई अनजान व्यक्ति आप को रोजगार देना चाहता है, वह आप के विषय में समझ पाए और उसके अनुसार ही सवाल कर पाए। संचालिका रेखा भारद्वाज ने कहा कि हमें अच्छा रोजगार तभी मिल पाएगा, जब हमारी तैयारी सही ढंग से की गई हो। अगर हमारी तैयारियों में ही कमी है तो हमें कोई भी कंपनी नौकरी नहीं देगी। इसलिए हमें साक्षात्कार के समय पूरी तैयारी व सलीके से पेश आना चाहिए। इस मौके पर दीपक शर्मा, दीपक कुमार व ऋतु कुंडू आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button