सिरफिरे आशिक ने घर मे घुस कर मारी नाबालिग किशोरी को गोली
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – भोंडसी थाना एरिया की श्याम कुंज कालोनी में एक। तरफा प्यार में अंधे हुए एक सिरफिरे आशिक ने एक करीब 17 वर्षिय नाबालिग किशोरी के घर मे घुस कर उस समय किशोरी को गोली मार दी। जिस समय किशोरी अपने घर के अंदर जीने के ऊपर बैठी हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना भौंडसी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मौआयना करने के बाद विष्णु नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश सुरु कर दी है। घायल किशोरी को गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। जहाँ पर नाबालिग किशोरी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला आरोपी विष्णु प्रसाद कई सालों से भोंडसी एरिया में किराए के मकान में रहता है। जो कि बौरवल की मशीन पर कार्य करता है। जो कि काफी समय से पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी से एक तरफा प्यार करता था। जो कि छात्रा के स्कूल तक छात्रा का पीछा करता था। जिसकी शिकायत करीब डेढ़ माह पहले भौंडसी पुलिस को दी गई थी। जिस शिकायत पर आरोपी ने मौजिज लोगो के सामने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसा नही करने का विस्वास दिलाया था। लेकिन आरोपी युवक ने पीड़िता किशोरी के घर मे घुस कर किशोरी को गोली मार दी। और खुद मौके से फरार हो गया।
आरोपी युवक के खिकाफ भोंडसी थाना पुलिस ने घर मे घुस कर हत्या का प्रयास करने जैसी संगीन आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा तो जरूर दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। अब देखना इस बात का होगा कि पुलिस आरोपी युवक को कब तक गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाती है।