हरियाणा

सीएम मनोहर लाल को नकारा बताना इनैलो सुप्रीमो की संकुरित सोच – विकेश तागरा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा नकारा बताए जाने के बयान पर भाजपा मंडल नरवाना के वरिष्ठ नेता विकेश तागरा ने इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की संकुरित सोच बताया। उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा की वजह से लोगों का इनैलो से मोह भंग हो गया है। विकेश तागरा ने कहा कि लम्बे समय तक इनैलो सुप्रीमो ने प्रदेश में राजा महाराजाओं की तरह शासन किया है। इनैलो राज में पढ़े-लिखे मैरिट प्राप्त होनहार नौजवानों का शोषण हुआ है और तलवा चाटुकोरों व मोटा चढ़ावा चढ़ाने वोलों की नौकरियां लगी हैं। हरियाणा प्रदेश को पहली बार मनोहरलाल के रूप में एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है जो भाई-भतीजावाद, पर्ची सिस्टम, नोटों के थैले से कोसों दूर है। मानवता के पथ पर चलते हुए हर हरियाणवी के साथ न्याय करते हुए मनोहरलाल प्रदेश को निरन्तर आगे लेकर जा रहे हैं। हर हरियाणवी को ऐसे ईमानदार मुख्यमंत्री पर गर्व है, इनैलो सुप्रीमो ने उन्हें नकारा कह भाजपा कार्यकर्ताओं का ही नहीं, अपितु हर हरियाणवी का मन दुखाया है। विकेश तागरा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी स्पष्ट हार देखकर इनैलो सुप्रीमो ऐसे बयान दे रहे हैं।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button