हरियाणा

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक ढिगावा जाटान की छात्राओं ने लहराया परचम

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम वर्ष 2018-19 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक ढिगावा जाटान की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है।

विद्यालय प्रवक्ता जयवीर मान ने बताया कि इस विद्यालय की 14 छात्राओं ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त करके राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। इनमें से चार छात्राएं ऐसी है, जिन्होंने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय में पढ़ने वाली कला संकाय की छात्रा रितु सुपुत्री रणसिंह गांव ढिगावा श्यामियान ने 470 अंक लेकर पूरे इलाके में विद्यालय का नाम ऊंचा किया है । इसी संकाय में तनुजा 458, रूबी 453 अंक प्राप्त करके द्वितीय और तृतीय स्तर पर रही हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वाणिज्य संकाय में भगवती ने 447, किरण ने 414 और और पिंकी ने 405 अंक प्राप्त किए। इसी निरंतरता में विज्ञान संकाय की निकिता ने 451, प्रियंका ने 424 और अलका ने 387 अंक प्राप्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 से यह कन्या स्कूल अस्तित्व में आया था और आज इसको निरंतर 3 साल हो गए हैं, जिसमें सभी मेधावी छात्राओं और अध्यापक -अध्यापिकाओं ने मिलकर बहुत मेहनत करके इसे उचित मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है।

इस बार इस विद्यालय में तीनों संकाय की कुल 51 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें 43 छात्राओं ने अपनी परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। कुल 46 छात्राएं पास रही हैं और पांच छात्राओं को एक एक विषय में कंपार्टमेंट रहा है। पूरे लोहारू ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में इस विद्यालय की छात्रा रितु प्रथम रही है। आज पूरे विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और भविष्य के लिए सभी छात्राओं को पूरे जोर-शोर के साथ पढ़ने के टिप्स भी दिए।

विद्यालय प्राचार्या सीमा रहेजा ने विद्यालय प्रांगण में अपने संबोधन में सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व लग्न के बूते पर आप दुनिया का कोई भी ऊंचे से ऊंचा मुकाम हांसिल कर सकते हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पूरे विद्यालय की छात्राओं एवं सभी अध्यापक अध्यापिका ने आज इस खुशी को पूरे उत्साह के साथ मनाया इस अवसर पर श्रीमती सुमन पिलानिया, बबीता बैरागी , अनुराधा नेहरा, मीना देवी, मीनाक्षी यादव, सुलभा, कविता, स्वाती गर्ग, कविता ,रमन, जयवीर भरकेशिया, सुरेंद्र फोगाट, कृष्ण शर्मा, अनिल नेहरा, पवन गोठवाल, सुमेर सिंह श्योराण, धर्मपाल नेहरा, गिन्दौदेवी उपस्थित रहे।

Back to top button