हरियाणा

सेना की भर्ती से लौट रहे युवाओं की सड़क हादसे में मौत के लिए सरकार जिम्मेदार – दुष्यंत

सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जींद सड़क हादसे में मृतकों के परिवारों से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी।

दुष्यंत चौटाला ने सड़क दुर्घटना को बहुत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि सभी मृतकों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है और इस दुख की घड़ी में जेजेपी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

दुष्यंत चौटाला ने सड़क हादसे का ज्रिक करते हुए कहा कि हादसे के शिकार हुए 10 में से 8 युवक सेना की भर्ती रैली से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जिस समय हादसा हुआ वे सभी ऑटो में सवार थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का कहना था कि सड़कों की हालत खराब होने व सरकार द्वारा उचित परिवहन व्यवस्था नहीं होने की वजह से ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दुष्यंत चौटाला ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की ओर से इंतज़ाम की कमी और खराब सड़कों, अस्पतालों की कमी की वजह से बीते सप्ताह 18 युवाओं की जान गई है। उन्होंने अपनी पार्टी के वायदे को दोहराते हुए परीक्षा गृह जिले में ही करवाए जाने की पुरजोर वकालत की।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button