राष्‍ट्रीय

सेना के जवानों के लिए दूसरा रक्तदान महोत्सव कल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

सीमा पर जो है जवान, उनके लिए करें रक्तदान, को सार्थक करते हुए युवा शक्ति एनजीओ द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 23 मार्च शहीदी दिवस पर दूसरा विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन ग्रीन लैंड पैलेस, नजदीक नेहरू पार्क में किया जायेगा। यह जानकारी युवा शक्ति एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने दी। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों के लिए युवाओं और रक्तदाताओं मेंं काफी जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि युवा शक्ति एनजीओ द्वारा पहले विशाल रक्तदान महोत्सव में 351 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था, अबकी बार 501 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। जोकि पूरा होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि रक्त दिल्ली आर्मी कैंट के जवान द्वारा लिया जायेगा, ताकि उसका सही इस्तेमाल हो सके।

Murshidabad violence: क्या ममता बनर्जी की कुर्सी खतरे में है मुर्शिदाबाद की हिंसा ने खोल दी सत्ता की चूक की परतें जानिए पूरा सच
Murshidabad violence: क्या ममता बनर्जी की कुर्सी खतरे में है मुर्शिदाबाद की हिंसा ने खोल दी सत्ता की चूक की परतें जानिए पूरा सच

उन्होंने हलका नरवाना के रक्तदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्त देने का आह्वान किया, जिससे शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी जा सके। उन्होंने बताया कि कैंप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर कश्मीरा हंसडैहर, निर्मल मोर, मनदीप श्योरान, दारा सिंह, दर्शन सिंह, दीपक मनचंदा, देवेन्द्र सांगवान, लखविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Jammu Kashmir News: रामबन में तबाही का मंजर मलबे में दबे मकान और दहशत में लोग! प्रशासन की सांसें भी थमीं
Jammu Kashmir News: रामबन में तबाही का मंजर मलबे में दबे मकान और दहशत में लोग! प्रशासन की सांसें भी थमीं

Back to top button