बड़ी खबर: ईडी की रेड में हरियाणा के नेता के घर से मिली अचूक संपत्ति व अवैध हथियार
सत्य खबर ,चंडीगढ़
सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व आईएनएलडी विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के 20 ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है. ईडी की टीम को दिलबाग सिंह के घर से बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिला है, जिसे देखकर अधिकारी चकरा गए हैं. साथ ही साथ अवैध हथियार मिले हैं. दरअसल, ईडी के अधिकारी अवैध खनन से जुड़े मामले में जानकारी जुटा रहे हैं.
बताया गया है कि ईडी के अधिकारी कल सुबह करीब 8 बजे कांग्रेस विधायक पंवार व दिलबाग सिंह के घर पहुंचे थे. उनकी टीम ने अलग-अलग 5 गाड़ियों में सीआईएसएफ के जवानों के साथ छापा मारा. ये कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत की गई है. हालांकि ईडी की कार्रवाई को लेकर अभी तक दोनों नेताओं का कोई भी बयान सामने नहीं आया है और न ही कांग्रेस व आईएनएलडी ने प्रतिक्रिया दी है.
ईडी ने शुक्रवार को बताया है कि दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार मिले हैं. इसके अलावा 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद कैश, साढ़े चार किलो सोना बरामद किया गया है. वहीं, देश और विदेश में कई संपत्तियां मिली हैं, जिनकी अभी तक किसी को भनक तक नहीं लगी थी.