हरियाणा
सैनी धर्मशाला मे मनेगा महापुरूषो का जन्मदिवस : सुखदेव मेहरा
सत्यखबर,सफीदो (सत्यदेव शर्मा )
डॉ. भीम राव अम्बेडकर युवा संगठन सफीदों ” की मिटिंग गुरू रविदास मंदिर वार्ड -3 सफीदो मे हुई ।जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुखदेव मेहरा ने की । जिसमे सफीदो हल्के के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी ने मिटिंग मे भाग लिया । जिसमे फैसला लिया गया कि अबकी बार राष्ट्रपिता ज्योति राव फूले जी व भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस 8 अप्रैल को रामलीला मैदान की बजाए सैनी धर्मशाला मे मनाया जाएगा । जिसमे सुखदेव सिंघाना,पवन सोलंकी,रामेहर रंगा, मांगेराम ,शमशेर सिंह,मनीष,नवीन,विनोद, मेनपाल ग्रोवर,कृष्ण, दीपक, कुलदीप,संदीप , सत्यावान,सन्नी इत्यादि मौजूद रहे।