स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग तीन परिवारों के लिए बना जी का जंजाल
सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद में चौकाने वाला एक मामला सामने आया है स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग तीन परिवारों के लिए “जी का जंजाल” बन गई, जब स्कूल संचालक ने छात्रों से पैरेंट्स मीटिंग के लिए परिजनों को स्कूल में बुलाया। इस बात को लेकर पैरेंट्स व टीचरों की डांट लगने की वजह से तीन छात्र आपस में बातचीत करके घर से स्कूल के लिए निकले परन्तु स्कूल पहुंचने की वजाह कहीं और भाग गए। स्कूल प्रबंधक और परिजनों ने समय ना गबाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सुचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
दिखाई दे रहा ये नजारा सैक्टर 23 की संजय कॉलोनी का है जहाँ पैरेंट्स मीटिंग के लिए बुलाने पर पैरेंट्स व टीचरों की डांट की डर से भागे हुए छात्रों के घरों में मातम छाया हुआ है। इस मामले में जब परिजनों से बात की उन्होंने बताया हमारा बेटा घर से स्कूल के लिए गया लेकिन स्कूल में टीचरों की डांट की वजह से कहीं भाग है और अभी तक नहीं मिला है। वहीं जब भागे हुए छात्रों की कक्षा के बच्चों से बात की तो बताया स्कूल के बाहर स्टैण्ड तक तो आये परन्तु बह स्कूल में अन्दर आने की वजाह वहीं से बापिस चले गए। और जब स्कूल प्रबंधक से बात की तो उन्होंने स्कूल पर लगे सरे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा ये बच्चे उस दिन स्कूल के अन्दर आये ही नहीं हमने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक कराये हैं लेकिन दुःख की इस घडी में स्कूल संस्थान परिजनों के साथ है।