स्कूल में मनाया गया दुर्गाष्टमी व रैड डे
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के एंजल्स पैराडाइस स्कूल में दुर्गाष्टमी, बैसाखी व रैड डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में लाल रंगों के पोशाक में पहुंचे बच्चे आकर्षण का केंद्र थे। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बीईओ डा. नरेश वर्मा ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक देवेन्द्र शर्मा ने की।
इस मौके पर बच्चों ने भाषण, नृत्य, कविता व संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए। अपने संबोधन में नरेश वर्मा ने कहा कि दुर्गाष्टमी का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है कि शुरू से ही उनकी नींव मजबूत हो। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों को आत्मविश्वास मजबूत होता है। इस मौके पर मुख्य रूप से हैड ममता रानी, मोहनलाल तुसीर, सतीश कुमार, रूचि शर्मा, प्रीति, सुमन, सोनिया, प्राचिता व अलीशा भाटिया आदि मौजूद थे।