स्वयंसेविकाओं को वित्तीय साक्षरता तथा प्राथमिक उपचार की दी जानकारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरूआत डॉ. भार्गव द्वारा योग प्रक्रिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में गायत्री मंत्र, शान्ति पाठ व ईश्वर स्मरण के साथ आत्मचिंतन व तनाव को दूर करने मे सहायक है, इस बात पर प्रकाश डाला गया। मनीष ने वित्तिय साक्षरता पर व्याख्यान देते हुए आधुनिकीकरण के समय में वित्तीय साक्षरता का महत्व बताते हुए उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
READ THIS:- भगत सिंह के शहीदी दिवस पर करेंगे चुनावी शंखनाद – जयहिंद
उन्होंने छात्राओं को बैंक एकाउंट खोलने, एटीएम के प्रयोग और मोबाइल द्वारा नेटवर्किंग व पैसा जमा और निकलने का तरीका भी बताया। डॉ. सोनिया ने प्राथमिक उपचार के साथ-साथ संतुलित आहार विषय के बारे में जानकारी दी गयी। स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार पर विचार रखे। प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने छात्राओं को बताया कि इस तरह के व्याख्यान ज्ञान को बढ़ाने के लिए आवश्यक है।