राष्‍ट्रीय

हरियाणा बिजली पेंशनरज वेलफेयर एसोसिएशन खंड नरवाना के प्रधान बने ओमप्रकाश नैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

शांति की मिसाल बनी शहीद लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी, कश्मीरियों के खिलाफ नफरत न फैलाएं
शांति की मिसाल बनी शहीद लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी, कश्मीरियों के खिलाफ नफरत न फैलाएं

हरियाणा बिजली पेंशनरज वेलफेयर एसोसिएशन खंड नरवाना सब यूनिट की मासिक बैठक नेहरू पार्क में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई तथा संचालन मांगेराम वशिष्ठ ने किया। बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने बारे विचार-विमर्श किया गया। राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगे लागू करने में दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो कर्मचारियों की मांगों का जल्दी समाधान करें। बैठक में आगामी 3 वर्षों के लिए सब यूनिट कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें ओमप्रकाश नैन को प्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त मनफूल सिंह सचिव, धर्मपाल शर्मा उपप्रधान, हवा सिंह सहचिव, महेन्द्र गिरधर कोषाध्यक्ष, छोटेलाल, प्रे्रम कुमार, सूरजमल, मंगतराम सैनी को संगठन सचिव तथा मेनपाल को सलाहाकार अध्यक्ष मनोनित किया गया। इसके अलावा आभेराम, भीम सिंह, मदन गिरधर, दीन दयाल व ओमदत्त शर्मा कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये गए।

J-K में आतंकियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा गिरफ्तार, अब नहीं बचेगा कोई
J-K में आतंकियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा गिरफ्तार, अब नहीं बचेगा कोई

Back to top button