प्रदेश में बनेगी जेजेपी की सरकार: बृज शर्मा
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) युवा सांसद व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हर वर्ग के हको की लडाई लड रहे है जिस कारण प्रदेश मे जननायक जनता पार्टी को लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है । प्रदेश मे कांग्रेस व इनेलो के नेता युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की नीतियों से प्रभावित होकर जेजेपी मे शामिल हो रहे है । उपरोक्त विचार जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने गांव थल मे एक बूथ दस यूथ के तहत लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे मे अवगत करवाते हुए कहे । गांव थल मे पंहुचने पर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा का जोरदार स्वागत किया । उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूती देने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस ,भाजपा व इनेलो से मोहभंग हो चुका है और आने वाले विधानसभा चुनावों मे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व मे जननायक जनता पार्टी की सरकार बनेगी । शर्मा ने कहा कि गरीब ,किसान ,मजदूर ,पिछडा ,कर्मचारी व व्यापारी हर वर्ग भाजपा सरकार से तंग आ चुका है । उन्होंने कहा कि एक बूथ दस यूथ के तहत युवाओं को पार्टी के साथ जोडा जा रहा है और प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है । बृज शर्मा ने कहा कि जेजेपी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है । इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलविंद्र सिंह ,सतनाम सिंह ,सतीश बल्हारा ,रघुवीर मलिक ,पूर्व सरपंच रामरतन शर्मा ,रिशपाल सिंह ,गुरुद्वारा प्रधान काबल सिंह ,पंजाब सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,गुरुतेज सिंह ,ओमप्रकाश वाल्मीकि ,कलीराम ,सुखा सिंह ,अंग्रेज सिंह ,सरदार मीट्टा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।