क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा में भाजपा के इस विधायक के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग

सत्य खबर, पलवल ।
पलवल में होडल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जगदीश नायर के घर पर बाइकों पर सवार बदमाशों ने शनिवार को गोलियां चला दीं। घटना के समय विधायक घर पर मौजूद नहीं थे। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने 4 बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों ने पकड़े गए चारों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।

विधायक और हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने बताया कि घर के सामने ही उनका ऑफिस है। वहां उनका कर्मचारी सतपाल बैठा हुआ था। बाइक सवार 10-12 बदमाशों ने आते ही पहले उसके साथ गाली गलौज की। इसके बाद घर की तरफ गोलियां बरसा दीं।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की तह तक जाने के लिए कहा है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वह बहुत गलत है और उसे बख्शा नहीं जाएगा।
होडल थाना के पुलिस जांच अधिकारी SI संजय ने बताया कि विधायक का कर्मचारी सतपाल बाइक पर आए बदमाशों में से देशराज और दीपक को जानता है। उनके साथ 10-15 लड़के और थे। उक्त युवकों ने सतपाल को जान से मारने की नीयत से सीधे फायर कर दिए। 2 गोलियों के निशान दीवार पर हैं, एक गोली का खोल भी मौके से बरामद किया है।

मौके पर लोगों ने चार युवकों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ जारी है। अभी तक कोई खास खुलासा नहीं हो सका है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button