हरियाणा राज्य बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग की सदस्य ने किया औचक निरीक्षक
सत्यखबर,करनाल ( विकाश सुखीजा )
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग की सदस्य सुनीता देवी ने मंगलवार को करनाल जिला में स्थित बाल कल्याण संस्थाओं, बाल संरक्षण गृहों का निरिक्षण किया और संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा, खेलकूद तकनीकि प्रशिक्षण तथा उचित पालन पोषण के साथ-साथ समय पर बच्चों को मानसिक प्रोत्साहन एवं सहयोग देना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से चाईल्ड हैल्प के बारे में पूछा तथा उनकी समस्याओं के बारे में जाना, सभी बच्चों को पोक्सों एक्ट से संबधी भी जानकारी दी तथा संस्था से भी सभी प्रबन्धकों को बच्चों की वोकेशनल कोर्स एवं ट्रेनिग के संबंध में दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मान, जिला बाल कल्याण अधिकारी कुमारी शिवानी सूद, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य चरण सिंह, स्वस्थ्य विभाग से डा0 नरेश तथा जिला बाल संरक्षण समिति की ओर से प्रदीप श्योरायन सोशल वर्कर पीओआईसी उपस्थित रहे।