हरियाणा

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने वकीलों के आंदोलन को दिया समर्थन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

उपकेंद्र नरवाना के कर्मशाला प्रांगण में डिपो प्रधान सतबीर धरोदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मंच का संचालन रामनिवास खरक भूरा प्रेस प्रवक्ता हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला जींद ने किया। रामनिवास खरक भूरा व सतबीर धरोदी ने संयुक्त रूप से बताया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार द्वारा हरियाणा प्रशासनिक प्राधिकरण गठित करने के विरोध वकीलों द्वारा इसे रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन किये जा रहे हैं, उनको पूर्ण रूप से समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक प्राधिकरण गठित करने से कर्मचारियों के लिए जो जनविरोधी है, इसके अस्तित्व में आने के बाद कर्मचारी वर्ग के मौलिक अधिकारों का सीधा हनन होगा। इससे पहले शासन और प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की प्रताडऩा व अन्याय किया गया, तो कर्मचारी सीधा न्यायालय में जा सकता था परंतु अब सरकार द्वारा गठित के लंबी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। अब सिएटी एक्ट के सेक्शन 29 के अधीन हाईकोर्ट में लंबित एक लाख से ज्यादा मामले प्राधिकरण को भेजे जाएंगे। सभी प्रकार के मामलों को नए सिरे से सुनवाई के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसी स्थिति में जो मामले निपटाने के कगार पर हैं। उन्हें निपटान व सुनवाई करने में और ज्यादा समय लगेगा। प्राधिकरण से न्यायालय तक पहुंचने में एक और सीढी बीच में आ गई। इस मौके पर सुभाष शर्मा, रवि भूषण, शमशेर, रेखा, सुमित, सुनील आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button