हरियाणा

मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से मिले पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर दादरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – नेशनल हाइवे 152 डी के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर दादरी जिले के गांव ढाणी फौगाट में धरने पर बैठे किसानों के धरने स्थल पर पहुंच कर जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने मृतक किसान रामअवतार को श्रद्धांजलि दी और किसान की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही दुष्यंत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में जजपा मृतक किसान के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एक किसान की मौत को वे ऐसे ज़ाया नहीं जाने देंगे और सरकार से किसानों का हक दिलाकर रहेंगे।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

दुष्यंत ने कहा कि नेशनल हाइवे 152 डी के लिए अधिग्रहण होने वाली भूमि की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर दादरी, महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में किसान धरने पर बैठे है। दुष्यंत ने कहा कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित दादरी जिले में तो 17 गांवों के किसान मुआवजा राशि बढ़वाने के लिए 26 फरवरी से संघर्ष कर रहे हैं, इस दौरान एक किसान को अपनी जान तक गंवानी पड़ी लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी इस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button