हरियाणा

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिया भूपेंद्र हुड्डा को समर्थन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के ज्वाईंट सैक्रेटरी सरदार करनैल सिंह निमनाबाद ने सोमवार को इस संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी ने अपना समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों ने एक बैठक हुई की और समर्थन के बारे में विचार-विमर्श किया और फैसला लिया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन करेगी।

फैसला लेने के उपरांत सदस्य जींद के कांग्रेस भवन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले और उन्हें सिरोपा भेंट करके अपना समर्थन प्रदान किया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य सदस्य हरपाल सिंह पाली अंबाला, अमरीक सिंह अंबाला, चनदीप सिंह रोहतक, हरभजन सिंह राठौर रोहतक, जसबीर सिंह भाटी, गुरचरण सिंह चिमो सिरसा, सुरजीत सिंह कैथल, निरवैल सिंह सफीदों, सरताज सिंह सिघंडा, अपार सिंह कुरूक्षेत्र, जीत सिंह सिरसा व सतपाल सिंह पिहोवा, गुरदीप सिंह रंभा, अंग्रेज सिंह पन्नू, मेजर सिंह विरक, गुरजिंद्र चड्ढा व रविंद्र सरपंच विशेष रूप से मौजूद थे।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

अपने संबोधन में सरदार करनैल सिंह ने बताया कि कमेटी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में हरियाणा में पृथक तौर पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गठित किए जाने की वकालत की थी तथा विधानसभा में भी उन्होंने ही बिल पास किया था। हरियाणा के सिक्खों की भलाई की केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही सोची है और उनसे प्रदेश का सिक्ख समाज काफी खुश है। कमेटी दिल खोलकर लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ देगी।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button