चोरों ने करियाणे की दुकान में लगाई सेंध, नकदी व सामान पर किया हाथ साफ
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – चोरों ने नगर के नुरसर तालाब स्थित एक किरयाणे की दुकान में सेंध लगाकर हजारों रूपए के नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नुरसर तालाब पर स्थित करियाणे की दुकान चलाने वाले सतीश ने बताया कि वह रात को वह करीब सवा दस बजे दुकान को ठीक प्रकार से बंद करके अपने घर चला गया था। सोमवार सुबह 6 बजे उसके पड़ौसी मोर सिंह ने उसके घर जाकर बताया कि उसकी दुकान खुली पड़ी है तथा दुकान का गल्ला बाहर पड़ा हुआ है। सूचना पाकर सतीश तुरंत दुकान पर पहुंचा और पाया कि दुकान का हुलिया ही बदला हुआ है।
उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो पाया कि सारा सामान उथल-पुथल पड़ा है। सतीश ने बताया कि चोर उसके गल्ले से 12 हजार की नगदी व हजारों रूपयों का अन्य सामान चुराकर ले गए हैं। इस घटना में उसे करीब 25 हजार रूपए का नुकसान पहुंचा है। इस घटना में अहम बात यह है कि चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों द्वारा मोटरसाइकिल पर दुकान के आगे से कई चक्कर भी लगाए गए हैं जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चोरी करते समय चोर कपड़े से अपना मुंह बांधे हुए थे।