हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन का कम मुआवजा मिलने का लोगों ने किया विरोध
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणधीन सड़क के लिए एनएचएआइ द्वारा जमीन अधिग्रहित की गई है। लेकिन उनको कलैक्टर रेट कम दिया जा रहा है। जिससे लोगों मेंं इस बात को लेकर काफी रोष है। लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए टोहाना रोड़ पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की। नरवाना निवासी नीरज गर्ग, सतीश सैनी, दलबीर, सुशील कुमार व रमेश आदि ने बताया कि दिल्ली-पटियाला राजमार्ग पर फोरलेन बनाने के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की गई, लेकिन उनको मार्किट रेट से कम मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जिला राजस्व अधिकारी से भी मिले थे और उन्होंने कहा था कि उनका बात जायज है, इसलिए मार्किट रेट के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं एनएचएआइ अधिकारी उचित मुआवजा दिये जाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के अधीन आने वाली जमीन का मार्किट रेट 19 हजार रूपये प्रति गत है, लेकिन कई स्थानों पर गैर मुमकिन जमीन को नहरी जमीन दिखाकर भी उसके रेट कम करने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहित करने के लिए कलेक्टर रेट जो अधिक होता है, वह दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके पास 19 हजार रूपये प्रति वर्ग गज की रजिस्ट्री के सबूत हैं। इसके बावजूद भी उनकी जमीन का 65 सौ रूपये कलेक्टर रेट निर्धारित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी जमीन उचित मुआवजा दिया जाये, नहीं तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे।