हरियाणा

हिसार के लघुसचिवालय में आगंन वाड़ी माहिलाओं ने दिया धरना

सत्यखबर, हिसार (विनोद सैनी) – आगंनवाड़ी हैल्पर वर्कर्स यूनियन ने आज अपनी मागों को लेकर हरियाणा में प्रदेश जिला स्तर स्तर धरना देकर रोष जाहिर किया। हिसार के लघुसचिवालय में आंगनवाडी वक्र्स यूनियन की महिलाओं ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी करके रोष जताया है। आगंनवाडी महिलाओ एसोसिएशन चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो उनका आदोलन तेज किया जाएगा।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

आंगनवाडी हैल्पर वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान बिमला राठी ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश पर उनकी मांगो को लेकर धरना दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनो सरकार के प्रतिधियों व अधिकारियों से बातचीत हुई थी। जिसमे यही कहा गया था कि रिटारमैंट पर तीन लाख रुपये दिए जाएगें। अर्धकुशल व कुशल कैटेगरी बनाई जाएगी। जीपीएफ में और पैशन दी जाएगी। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा न्यूनतम वेतन 18000 रुपये दिए जाने चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार ने उनकी कोई मांगे नही मानी है सरकार ने दस मई के बाद अभी तक मांगों को पूरा नही किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाए बढ रही है जिसका वे विरोध करते है। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी को ज्ञापन पत्र सौपा गया था पंरतु कोई सुनवाई नही हुई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button