हरियाणा

हुड्डा बताएं किस हैसियत से जारी किया घोषणा-पत्र – जयहिंद

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब भाजपा के हाथों कि कठपुतली है। जैसा अमित शाह कहेंगे वैसा करेंगे। भाजपा के डर उनमे हिम्मत नही है कि वो नई पार्टी का गठन कर सके। वो नई पार्टी नहीं बल्कि समर्थकों को मीठी गोली खिलाने का काम कर रहे है। कार्यकर्ताओं को रोहतक बुला कर गुमराह किया गया। हुड्डा साहब कि हालत अमित शाह के पिंजरे में फंसे तोते जैसी हो रखी है। उनके दाने-पानी पर अपना जीवन बसर कर रहे है।

हुड्डा जनता को ये बताये कि पार्टी तो बनी नहीं फिर घोषणापत्र किसका पढ़ रहे है ? किस हैसियत से उन्होंने ये घोषणायें की है? जैसे सांप छुछ्न्द्र को न निगल पाता है और न उगल पाता है वैसी ही स्थिति आज भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की है। न तो पार्टी को छोड़ पा रहे है और न ही नई पार्टी बना पा रहे है। हुड्डा अगर हरियाणा के हिताशी है तो खुद सीएम कि दावेदारी छोड़ दलित, पिछड़े या ब्राह्मण मुख्यमंत्री को घोषित करें। हुड्डा साहब भाजपा के इशारे पर दबाव की राजनीति कर रहे है।

रिश्ता तय नहीं हुआ और दहेज की लिस्ट पहले ही जारी कर दी – जयहिन्द
प्रदेशाध्यक्ष ने हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि रिश्ता तय हुआ नहीं और इन्होने दहेज की लिस्ट पहले ही जारी कर दी। ये भी बता दो की घोषणापत्र घोषित कर दिया लेकिन किस अधिकार से किया यह बताया नही। घोषणाएं लंबी चौड़ी लेकिन यह तो बताए कि कांग्रेस में आकर इसे लागू करेंगे या एनसीपी में या फिर राजीव कांग्रेस के नाम से पार्टी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button