हरियाणा

गुरुग्राम के सैक्टर 15 में मंदिर निर्माण में लगे 05 मजदूर दबे।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :05 laborers engaged in temple construction were buried in Sector 15 of Gurugram.

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

गुरुग्राम के सेक्टर 15 में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को खुदाई करते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक से दीवार गिर गई जिसके नीचे बेसमैंट में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव कार्य पहुंचा कर दबी मजदूरों को बाहर निकल गया। जिसमें एक मजदूर की हालत मिट्टी गिरने से गंभीर बनी हुई है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

बताया जा रहा है की जगन्नाथ मंदिर बेसमेंट में खुदाई चल रही थी । जिनके ऊपर दीवार व मिट्टी ढह गयी थी। मिट्टी गिरने से एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी,जिसको तुरंत ही बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी के 4 मजदूरों को भी बचाव टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Back to top button