हरियाणा

गुरुग्राम के सैक्टर 40 में बेसमेंट की खुदाई में मिट्टी धंसने से 1 की मौत कई घायल।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सेक्टर 40 थाना क्षेत्र के साउथ सिटी वन में एक बेसमेंट की खुदाई करते समय एक ही परिवार के चार सदस्य मिट्टी गिरने से दब गए। जिसमें एक 22 साल की एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर 40 थाना पुलिस को दोपहर 3:50 बजे सूचना मिली थी कि बेसमेंट की खुदाई के दौरान कुछ मजदूर दब गए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची कर मिट्टी में दबे मजदूरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां 22 साल की मोनिका नाम की युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि दबे हुए चारों लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें राजस्थान के रहने वाले लाला राम, उनकी पत्नी निर्मला, उनकी दो बेटियां, जिनमें से एक का नाम मोनिका और सोनिया है, एक घर में मजदूरी करने गए थे। घायल लाला राम ने कहा कि काम पूरी तरह खत्म हो चुका था लेकिन ठेकेदार जबरदस्ती खुदाई करा रहा था, जिससे अचानक से मिट्टी धंस गई और चारों उसके नीचे दब गए।

वहीं पुलिस के अनुसार बताया गया है कि वहां काम करने वाली निर्मला गर्भवती है, अभी वह खतरे से बाहर है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस हादसे में लाला राम की भी एक टांग टूट गई और उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार की मांग है कि उन्हें न्याय दिया जाए।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

वही इस घटना के चश्मदीद के मुताबिक 11 मजदूर काम करने के लिए गए थे और उनके सामने ये पूरा हादसा हुआ। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल तीन लोगो को तो बचा लिया लेकिन वह मोनिका को नही बचा पाए।

Back to top button