Haryana
12 साल के लड़के ने किसान के 1 लाख 30 हजार रूपये किये चोरी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – बुधवार को दिनदिहाड़े एक 12 साल का एक लड़का किसान की मेहनत की कमाई को एक मिनट के अंदर ही उड़ा कर ले गया। किसान रूपये चोरी होने के बाद लड़के के पीछे भी भागा, लेकिन लड़का देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। लड़के द्वारा रूपये चोरी होने […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – बुधवार को दिनदिहाड़े एक 12 साल का एक लड़का किसान की मेहनत की कमाई को एक मिनट के अंदर ही उड़ा कर ले गया। किसान रूपये चोरी होने के बाद लड़के के पीछे भी भागा, लेकिन लड़का देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। लड़के द्वारा रूपये चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस मामले की आगामी कारवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मोहलखेड़ा निवासी महेन्द्र सिंह धान की फसल बेचने के बाद आढ़ती से 1 लाख 30 हजार रूपये लेकर अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर एसबीआई बैंक के पास किरयाने की दुकान पर सामान लेने लगा। किसान महेन्द्र का पीछे से एक नाबालिग सहित तीन युवक पीछा कर रहे थे। जब किसान दुकान से सामान ले रहा था, तो उसने अपने साथ लाये 1 लाख 30 हजार रूपये जो कपड़े में बांधकर रखे हुए थे, पास में ही रख दिये। इसी बीच नाबालिग लड़के सहित तीन युवक दुकान में आये और बड़ी चालाकी से किसान के दूसरी तरफ देखते ही रूपयों पर हाथ साफ कर बाहर निकल गये।
किसान महेन्द्र सिंह ने जब थोड़ी देर बाद रूपये संभाले, तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उसने रूपये चोरी होने की बात कही। जब दुकान से बाहर भागते लड़के का पीछा किया, तो वह गलियों में ओझल गया। इस प्रकार किसान को लाखों का चूना लग गया। पुलिस ने किसान की शिकायत लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।