2.25 लाख रूपये की लूट का 24 घंटे में ही सुलझाया मामला
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव धमतान व कालवन के बीच में दो बाइक पर आये 4 बदमाशों द्वारा फायर कर पिकअप चालक से 2 लाख 25 हजार रूपये और मोबाइल लूट का मामला 24 घंटे में ही सुलझाकर इस झूठी लूट का मास्टरमाइंड पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। गढ़ी थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। ताकि इस लूट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ा जा सके। मिली जानकारी के अनुसार जिला सोनीपत के गांव उरलाना वासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह टोहाना मे धान बेचकर वापिस आ रहा था, तो गांव धमतान व कालवन के बीच में दो बाइक पर आए 4 बदमाशों ने उसकी पिकअप के आगे बाइक अड़ाकर गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी, जिससे वह डरकर खेतों की तरफ भाग गया था। बदमाशों द्वारा गाड़ी में रखे 2 लाख 25 हजार 400 रूपये व मोबाइल लूट लिये। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। जिससे पुलिस को पिकअप चालक अनिल पर शक हुआ। पुलिस ने जब उससे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह पुलिस के आगे टूट गया और उसने बताया कि उसने लालच में आकर ही अपने दोस्त के साथ मिलकर यह लूट की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई कर दी।
आढ़ती के पास मुनीम व चालक का काम करता था अनिल
जिला सोनीपत के गांव उरलाना वासी अनिल, सफीदों मेें आढ़ती लक्ष्मण दास की दुकान पर मुनीम व चालक का काम पिछले 7-8 महीने से काम कर रहा था। आढ़ती लक्ष्मण दास को उस पर विश्वास था, इसलिए अकेले ही उसको धान बेचने के लिए भेज देता था। मुनीम अनिल ने इसी विश्वास का फायदा उठाते हुए लाखों रूपये की लूट की झूठी साजिश उसके गांव उरलाना वासी एवं दोस्त सन्नी के साथ रची। अनिल ने टोहाना में धान बेचने के बाद मिले 2 लाख 25 हजार 400 रूपये गबन करने के लिए गांव कालवन के पास दोस्त सन्नी को फोन करके बुला लिया और गाड़ी पर फायरिंग करवाकर वहां से भाग गया। उसका दोस्त सन्नी रूपये और मोबाइल लेकर फरार हो गया। इसके बाद अनिल ने अपने मालिक लक्ष्मणदास को लूट की सूचना दी।