हरियाणा

हरियाणा में छज्जा गिरने से गई 2 युवतियों की जान

सत्य खबर,अंबाला ।

अंबाला में सोमवार को मंदिर का छज्जा गिरने से पंजाब की 2 लड़कियों की मौत हो गई। तीसरी लड़की की हालत गंभीर है। घटना हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला की है।

सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। बताया गया है कि 2 महीने पहले ही मंदिर का छज्जा बनाया गया था। नग्गल थाना प्रभारी ऋषिपाल ने बताया है कि अंबाला से सटे पंजाब के तासलपुर गांव की मनीषा, परविंदर कौर और सिमरन कौर एक कम्युनिटी सेंटर में ब्यूटी पार्लर का फॉर्म भरने के लिए नन्यौला गांव में आई थीं। अपना काम खत्म करने के बाद वे तीनों बस के इंतजार में मंदिर परिसर में खड़ी थीं।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक मंदिर का छज्जा गिर गया। इस हादसे में मनीषा और परविंदर कौर की मौत हो गई, जबकि सिमरन कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत चौडमस्तपुर सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबाला सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। चौडमस्तपुर सीएचसी के डॉक्टर ने बताया है कि सिमरन की हालत खतरे से बाहर है। सिमरन सदमे में थी। उसके मुंह समेत शरीर पर कई जगह चोट लगी है। मुंह से खून बह रहा था। सीएचसी में सिमरन को प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद अंबाला सिटी रेफर किया गया है, ताकि सिर समेत अन्य जांच हो सके।

Back to top button